skip to content

Betul Samachar: केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने बैतूल को दिलाए 198 करोड़, 11 परियोजना स्वीकृत, 5444 हेक्टेयर भूमि होंगी सिंचित

By Ankit

Published on:

Betul Samachar: केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने बैतूल को दिलाए 198 करोड़, 11 परियोजना स्वीकृत, 5444 हेक्टेयर भूमि होंगी सिंचित

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके के निरंतर प्रयासों से बैतूल जिले को मिली 198.02 करोड़ की उपलब्धि

Betul Samachar: बैतूल – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में जनजातीय बाहुल्य जिले बैतूल के सांसद श्री दुर्गादास उइके को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में सम्मिलित कर बैतूल को ऐतिहासिक उपलब्धि प्रदान की गई,और बैतूल के सांसद श्री दुर्गादास उइके इस उपलब्धि पर खरे उतरते भी नजर आ रहे है।

ज्ञात हो की विगत कई वर्षों से बैतूल जिले की जनता द्वारा विभिन्न जल परियोजनाओं की मांग की जा रही थी, अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को श्री उइके ने पुरजोर तरीके से उठाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट को इन मांगों से अवगत कराया था।

अब मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट द्वारा जल संसाधन विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के उद्देश्य से 198.02 करोड़ की लागत से बनने वाली 11 जल परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है।

Betul Samachar: केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने बैतूल को दिलाए 198 करोड़, 11 परियोजना स्वीकृत, 5444 हेक्टेयर भूमि होंगी सिंचित

यह 11 जल परियोजना जिनसे बढ़ेगा सिंचाई का रकबा रामघाटी सिंचाई परियोजना लागत 116.00 करोड़ जिससे 3000 हेक्टेयर में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, कोयलारी टैंक (नहर रहित) परियोजना लागत 5.42 करोड़ जिससे 193 हेक्ट. क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, मजरीघोघरा टैंक (नहर रहित) परियोजना लागत 8.34 करोड़ जिससे 299 हैक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, पारेगांव परियोजना लागत 9.53 करोड़ जिससे 280 हेक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, जामगाव परियोजना लागत 5.71 करोड़ जिससे 170 हेक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, राखीढाना परियोजना लागत 14.98 करोड़ जिससे 400 हेक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, जाम परियोजना लागत 5.81 करोड़ जिससे 159 हेक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, भैसादंड परियोजना लागत 10.69 करोड़ जिससे 314 हेक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा देवरी परियोजना लागत 5.72 करोड़ जिससे 165 हेक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, खुसरंगढाना परियोजना लागत 10.14 करोड़ जिससे 298 हेक्ट. में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा, चिल्हाटी परियोजना लागत 5.68 करोड़ जिससे 175 हेक्ट में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने कहा की वह मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री से भेंट कर इन जल।परियोजनाओं को स्वीकृत कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे, अब उनके प्रयासों से बैतूल जिले को 198.02 करोड़ की लागत से बनने वाली 11 जल परियोजनाओं की स्वीकृति इस वार्षिक बजट में मिली है जिससे 5444 हेक्ट क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा।

श्री उइके ने इन नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment