Betul Samachar: मुलताई के पटेल वार्ड में डेंगू के तीन मरीज मिले हैं। एक ही परिवार के तीन सदस्य को डेंगू होने से वार्ड में दहशत फैली हुई है। बताया गया कि दो मरीजों को नागपुर रेफर किया गया है।
वहीं एक मरीज नगर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। बच्चों को लगातार बुखार आ रहा था और तबीयत खराब हो रही थी। इसके बाद जांच कराई गई। जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है।
Betul Samachar: एक ही वार्ड में डेंगू के तीन मरीज मिले
- यह भी पढ़ें : Sahara India: सहारा इंडिया निवेशकों के करोड़ों रुपये अटके, हजारों कार्यकर्ता बेरोजगारी की कगार पर!
बताया गया कि वार्ड में जगह-जगह बारिश का पानी थम है और वार्ड में जगह-जगह तालाब बने हुए हैं। इसके कारण मच्छर भरपूर मात्रा में यहां फैले हुए हैं। कई बार इस पानी जमा हुए पानी से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका से आग्रह भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इसके कारण वार्ड वासी परेशान है और अब वहां पर डेंगू फैल रहा है। बताया गया कि पटेल वार्ड निवासी जुबेदा पति सिद्दीक बोथा (58), रिदा पिता आरिफ पटेल (14), अनस पिता आरिफ पटेल (12) को डेंगू हुआ है।
इधर, बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह ने बताया कि यह देखना होगा कि प्राइवेट अस्पताल में कीट के माध्यम से जांच की गई है या एलाइजा टेस्ट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग किट की जांच को मान्य नहीं करता है। यदि अलायजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई होगी तो ही माना जाएगा कि डेंगू हुआ है।
स्वास्थ्य टीम को वार्ड में भेज रहे हैं, जो लोगों के ब्लड सैंपल लेगी और जांच करेगी। वार्ड में दवाइयों का छिड़काव भी किया जाएगा।
इधर, नगर पालिका के सीएमओ आरके इवनाती का कहना है कि पटेल वार्ड में जिन स्थानों पर पानी जमा हुआ है। वह प्राइवेट जमीन है। जमीन मालिकों को पानी की निकासी के लिए निर्देशित किया जा रहा है।