Betul Samachar: कोयलांचल पाथाखेड़ा की कोयला खदानों में होने वाली चोरी की वारदातों में वहां सुरक्षा के लिए तैनात सिक्योरिटी गार्ड की चोरों से सांठगांठ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिक्योरिटी गार्ड खदान में रखे सामान की जानकारी चोरों को देता था जिसके बदले चोर उसे पैसे देते थे। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंची।
जानकारी के अनुसार पिछले 8 जुलाई को खदान में चोरी की वारदात हुई थी, रात को करीब 12:30 बजे अज्ञात चोर केबल चुरा ले गए थे। घटना के दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से यह पता किया कि इस लोकेशन पर कितने फोन सक्रिय थे।
Betul Samachar: चोरी का खुलासा, सिक्योरिटी गार्ड पैसों के लिए बेचता था कोयला
- यह भी पढ़ें : Betul News: पेपर लीक पर सख्त कानून की उठी मांग, दोषियों को 20 साल की जेल और 10 करोड़ का हो जुर्माना
पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक आरोपी विशाल डायमंड को गिरफ्तार किया था। जांच में जब उसके कॉल डिटेल्स को पुलिस ने खंगाला तो पता चला की उस घटना के दौरान एक नंबर पर कई बार बात हुई थी। पुलिस ने जब इस नंबर की पड़ताल की तो यह नंबर सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड का सुरेंद्र सिरसम का निकला। पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में पदस्थ एसआई वंशज श्रीवास्तव ने इन मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है।
रुपयों के बदले देता था जानकारी
पुलिस ने जब सुरेंद्र को बुलाकर पूछताछ की तो उसने चोरी के सारे राज उगल दिए। उसने बताया की 8 जुलाई को हुई वारदात के समय उसने चोरों को जानकारी दी थी। उसने बताया की वह चोरों से खदान की जानकारी के बदले तीन हजार प्रति जानकारी लेता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।