Betul Samachar: दो दिन पहले काम पर जाने का कहकर निकले एक युवक का शव कुएं में मिला है। वह कुछ दिन पहले ही इंदौर से लौटा था और यहां काम की तलाश कर रहा था। घटना बैतूल बाजार थाना इलाके की है। बताया जा रहा है कि सूरज पिता भागुलाल धुर्वे (40) निवासी ग्राम थावडी थाना बैतूल बाजार मकान निर्माण में सेटिंग लगाने का काम करता था।
युवक कुछ दिन पहले इंदौर से काम करके अपने घर आया था और रोजगार की तलाश में था। वह दो दिन पहले अपने घर में काम पर जाने का बोलकर निकला था और उसके बाद घर नहीं लौटा। बुधवार शाम गांव में ही राजू उमरे के खेत में स्थित मजदूरों को काम करते समय कुएं में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना बैतूल बाजार पुलिस को दी गई।
Betul Samachar: घर से रोजगार की तलाश में निकला था युवक, कुएं में मिला शव, दो दिन से था लापता
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को ग्रामीण की मदद से बाहर निकल गया। जिसकी शिनाख्त सूरज के रूप में हुई। इसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर गुरुवार युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि, युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।