Betul Samachar: मुलताई। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनोरा निवासी एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।
सरकारी अस्पताल के वार्ड ब्वाय बदनसिंह कौशल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया शनिवार शाम में ग्राम सोनोरा निवासी सुभाष पिता केशोराव धोटे 46 साल को गंभीर हालत में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया था। जहां उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई।
रिपोर्ट में यह जानकारी दी है कि सुभाष ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। पुलिस ने वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट पर जीरो पर मर्ग कायम किया है।