Betul Samachar: मुलताई -दुनावा थाना अंतर्गत ग्राम चिकली कला में एक बुजुर्गों की हत्या का सनसनी खेत मामला सामने आया है। जिसमें पिता की हत्या की आशंका में पुलिस पुत्र से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हंसलाल ध्रुव सिंह तुमडाम निवासी चिकली कला का शव आज उसी के निवास पर मिला मृतक हंस लाल के सर और गले पर गंभीर चोट के निशान थे पुलिस को घटाना की सूचना के बाद मृतक का शव मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मृतक का शव परीक्षण के बाद उसके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हंसलाल का पुत्र राम किशोर तुमडाम शराब का आदी था और अपने पिता से शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था पुत्र का विवाह हो चुका था और उसके दो बच्चे भी है परिजनों से इस बात की मिली जानकारी के बाद पुलिस ने पुत्र राम किशोर को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शीघ्र ही मामले का जांच के बाद खुलासा किया जाएगा।