skip to content

Betul Samachar: पेट्रोल पंप पर डीजल ना देने से कर दी सेल्सेमैन की पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

By Ankit

Published on:

Betul Samachar: पेट्रोल पंप पर डीजल ना देने से कर दी सेल्सेमैन की पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Samachar: पाढर के एक पेट्रोल पंप पर सेल्स मेन की पिटाई की है। यहां कुप्पी में डीजल लेने पहुंचे दो लोगों को जब सेल्समैन ने प्लास्टिक केन में डीजल नहीं दिया तो उसको पीट दिया गया। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है।

घटना 16 अगस्त की रात की है। इस समय हाईवे के पाढर स्तिथ पेट्रोल पंप पर सेल्समैन राहुल बानसे ड्यूटी पर था। आरोप है कि पाढर निवासी टीनू और कमल पंप पर डीजल लेने पहुंचे। उनके पास डीजल रखने के लिए केन या कुप्पी नहीं थी। उनके द्वारा डीजल नाप मे डीजल की मांग की गई। जब सेल्समैन ने इससे मना किया तो दोनों ने उसे स्टील से बने नाप से ही पीटना शुरू कर दिया।

Betul Samachar: पेट्रोल पंप पर डीजल ना देने से कर दी सेल्सेमैन की पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

इस घटना में सेल्समैन का सिर फूट गया। उसे जिला चिकित्सालय बैतूल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया गया। आरोप है कि पाढर पुलिस ने इस मामले में न तो उसकी FIR दर्ज की और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया।

पीड़ित ने कल (17 अगस्त) को इस मामले में एसपी से शिकायत की। हालांकि पाढर चौकी प्रभारी जगदीश रैकवार ने दैनिक भास्कर को बताया कि वे फरियादी को FIR के लिए दो बार कॉल कर चुके हैं। हालांकि, वे खुद ही पुलिस चौकी नहीं पहुंचे है।

Leave a Comment