Betul Samachar: बैतूल। महावीर वार्ड के लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने की समस्या पिछले 50 वर्षों से बरकरार है, लेकिन अब समस्या और बढ़ गई है। आरोप है नगर पालिका बैतूल ने 14 अक्टूबर 2024 को सीएम हेल्पलाइन में झूठी और असत्य जानकारी देकर शिकायतकर्ता संतोष डोकले की शिकायत को बंद करवाने की कोशिश की थी। संतोष डोकले ने बताया कि चारों दिशाओं में प्राकृतिक रूप से पानी निकासी की उत्तम व्यवस्था मौजूद होने के बावजूद नगर पालिका द्वारा की गई गलत जल निकासी प्रबंधन से महावीर वार्ड के लोगों के घरों में पानी भरने की समस्या गंभीर हो गई है।
संतोष डोकले के अनुसार, महावीर वार्ड की प्राकृतिक जल निकासी व्यवस्था बेहद उत्तम थी। उत्तर दिशा में भुजलिया घाट वाला नाला, दक्षिण दिशा में ममता श्रीवास्तव वाला नाला, पूर्व दिशा में संतोषी माता मंदिर के पीछे वाला नाला और पश्चिम दिशा में गाढ़ा घाट वाला नाला मिलकर पानी को माचना नदी तक पहुंचाते थे। इसके बावजूद, नगर पालिका बैतूल ने इन नालों के पानी का बहाव गलत दिशा में मोड़ दिया, जिससे महावीर वार्ड में जलभराव की समस्या विकराल हो गई है।
- यह भी पढ़ें : Diwali Kab Hai: आखिर इस साल दीपावली कब है 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, जानें दिवाली की सही तिथि
Betul Samachar- आंगनवाड़ी के पीछे के घरों में घुसता है पानी
ईसाई चौक आंगनवाड़ी के पीछे रहने वाले लोगों के घरों में हर साल बारिश का पानी घुसता है, जिससे उनकी जान-माल को खतरा बना रहता है। इस क्षेत्र की पूरी कॉलोनी वैध है, और यहां के लोग हर साल नगर पालिका को टैक्स और तहसील कार्यालय को जमीन का लगान जमा करते हैं। बावजूद इसके, इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है।
- यह भी पढ़ें : Betul News: सूदखोरों पर कार्यवाही की मांग, पूर्व सरपंच आत्महत्या मामले में परिवार के साथ ग्रामीण पहुंचे बैतूल
कई बार की शिकायतें, लेकिन कोई समाधान नहीं
संतोष डोकले ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका बैतूल, कलेक्टर बैतूल, मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद को बार-बार आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने दो बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन हर बार नगर पालिका ने समस्या समाधान का झूठा दावा कर शिकायत को बंद करवा दिया।
- यह भी पढ़ें : Sharad Purnima 2024: क्या आप जानते हैं शरद पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है, जानें शुभ मुहूर्त
Betul Samachar- आंदोलन की तैयारी में हैं वार्डवासी
महावीर वार्ड के निवासी अब इस समस्या से बेहद परेशान हो चुके हैं और आंदोलन की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि यदि तुरंत समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। नगर पालिका द्वारा जल निकासी की व्यवस्था में की गई गड़बड़ियों से लोगों की जान-माल को लगातार खतरा बना हुआ है।
संतोष डोकले ने कहा हमारे घरों में हर साल बारिश का पानी घुसता है, जिससे हमें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन नगर पालिका ने हर बार झूठी जानकारी देकर मामले को दबा दिया। अब अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।