Betul Samachar: बैतूल के पुनर्वास क्षेत्र चोपना में सरकारी जमीनों पर खेती के मामले विवादों की वजह बनते जा रहे हैं। एक सप्ताह पहले यहां पिटाई का एक मामले सामने आया था। ताजा मामला एक पूर्व सरपंच के पति और समाजसेवी की पिटाई का है, जिसे दबंगों ने इतना पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसने श्मशान की जमीन पर खेती करने से रोका तो दो दर्जन लोगों ने उसे बेहोश होने तक पीटा। घटना के दो दिन बाद भी कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
यह मामला गोपाल पुर का है। यहां पिछले 28 जून को गांव के कुछ दबंग श्मशान की सरकारी जमीन पर ट्रेक्टर लेकर जुताई करने पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने यहां वर्तमान पंच और पूर्व सरपंच रही भागरती और उनके समाजसेवी पति अवनीश की अगुवाई में जब इसका विरोध करते हुए पुलिस बुलाई तो अतिक्रमण करने वाले भाग निकले। बता दें कि यह एक सप्ताह में अपनी तरह का दूसरा मामला है।
- यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Yuva Internship Yojana: MP के युवाओं को इंटर्नशिप के साथ मिलेगा ₹8000, आज इस योजना में करें अप्लाई
पंच पति को पीटा, अस्पताल में भर्ती (Betul Samachar)
घटना मंगलवार की है, जब पंच पति अवनीश अपनी आटा चक्की में काम कर रहा था। आरोप है कि मौके पर पहुंचे करीब दो दर्जन लोगों ने उसे जमकर पीटा। उसकी इतनी पिटाई की गई की वह बेहोश हो गया जिसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए। भागरती और अवनीश ने बताया कि हमलावर उसकी जान लेना चाहते थे। वह जब बेदम हो गया तो उसे मरा जानकर भाग निकले। जिस समय यह वारदात हुई उस समय गली में भी कई लोग हथियार लेकर खड़े थे। परिजन उसे गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी लेकर पहुंचे।
जहां से उसे बैतूल रेफर कर दिया गया। पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया, पुलिस ने गंभीर मारपीट के मामले सामान्य धाराओं में कार्रवाई की। जिसके चलते आरोपी अब भी खुलेआम लोगों को धमकाते घूम रहे हैं। वे रेत माफिया और कबाड़ के धंधे से जुड़े हैं। एसपी निश्चल एन झरिया ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुराने मामलों में जमानत निरस्त करने और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। अजमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है।