आउटसोर्स कर्मियों की एकता ही अन्याय समाप्त कराएगी: वासुदेव शर्मा
Betul Samachar: बैतूल/ (दिलीप पाल, आमला) : महिला आउटसोर्स कर्मचारी अनीता पाल के आव्हान पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे सैकडों आउटसोर्स कर्मियों को संबोधित करते हुए ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि “सबका होगा तो हमारा भी होगा, वाली मानसिकता सरकार को अन्याय करने की सहमति देती है।
इसलिए 15-20 साल से आउटसोर्स जैसी कुप्रथा सरकारी विभागों में फलफूल रही है, इसे समाप्त कराना है तो सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मचारियों की एकता जरूरी है और यही एकता अन्यायकारी प्रथा को समाप्त कराएगी, जिससे आप लोगों का भविष्य सुरक्षित होगा और आप भी सम्मान से जीवन जी सकेंगे।
Betul Samachar: बैतूल के आउटसोर्स कर्मियों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, अधिकारियों ने दिया न्याय कराने का भरोसा
इसलिए स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के कर्मचारियों का एक मंच पर आकर अन्याय के खिलाफ बोलना जरूरी है, 22 सितंबर को पुन: भोपाल में अन्याय के खिलाफ हल्लाबोल आंदोलन होने जा रहा है, जिसमें आप सभी शामिल हों और अपने हिस्से का संघर्ष करें।
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पहली बार जब बैठक करने बैतूल आया खा, तब एमपीईबी, शिक्षा विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी आए थे, आज के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बडी संख्या में शामिल हुए है यदि यह सब एक साथ भोपाल की सड़कों पर खडे भर हो जाएं तो बंगलादेश जैसा नजारा होगा और अन्यायकारी सरकार को या तो शेख हसीना की तरह भागना पडेगा या फिर आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर आप लोगों का विभाग में संविलियन करना पडेगा।
आल डिपार्टमेंट आउटसोर्स मोर्चा हर हाल में आपके साथ न्याय कराकर आपको सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाएगा, यह संकल्प लेकर ही संघर्ष की शुरूआत की गई थी, अब समय आ गया है संकल्प को पूरा करने का, इसलिए 22 सितंबर को भोपाल आकर इतिहास का हिस्सा बनिए।