Betul Samachar: बैतूल। क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज सेवा संगठन की नवीन कार्यकारिणी की बैठक कुन्बी समाज मंगलभवन, इटारसी रोड पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सभी सदस्यों ने आगामी 4 अगस्त 2024 को होने वाले शपथग्रहण समारोह तथा पाँचों विधानसभा के विधायकों और केंद्रीय मंत्री के सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यशवंत (मुन्ना) मानकर ने सभी समाज बंधुओं से अपील की कि वे शपथग्रहण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से जे.एच. कालेज के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से केशवकांत कोशे, मनोज धोटे, शिवशंकर चढ़ोकार, राजेश गावंडे, बी.आर. कुबडे, प्रकाश धोटे, कैलाश ठाकरे, रमेश धोटे, रघुनाथ लोखंडे, सुरेन्द्र कनाठे, उज्ज्वल पांसे, कृष्णा वागद्रे, सतीष घोडकी, अरविंद साबले, राजेश बारस्कर, प्रशांत साद, नरेन्द्र माकोडे, मंगलमूर्ति राने, नामदेव राने, प्रविण वराठे, पंजाब गायकवाड़, गुड्डू अडलक, राज कुम्भारे, राहुल वडुकले, पारस भोपते, अकलेश वाघमारे, राम देशमुख, प्रमोद खोबरे, भोजराज साबले, कैलाश वराठे, रेखा बारस्कर, लता देशमुख, सिद्धलता महाले, वंदना पंडाग्रे, ज्योति बारस्कर, निलम वागद्रे और वंदना कुम्भारे उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समारोह में पाँचों विधानसभा के विधायकों और केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। समाज के वरिष्ठ सदस्य और युवा कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए अपनी तत्परता दिखाई।
सभी ने एकमत होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई और आगामी शपथग्रहण समारोह में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया। अंत में अध्यक्ष यशवंत मानकर ने सभी सदस्यों को धन्यवाद व्यक्त किया और आने वाले समय में संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।