Betul Samachar: सारणी थाना इलाके के पाथाखेड़ा में एक कालेज छात्रा से रेप के मामले में आज (24 अगस्त) जमकर बवाल मचा। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां रैली निकाली और थाने का घेराव किया। वे आरोपी युवक के दोस्तो के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। मामले में लव जेहाद जैसे आरोप सामने आ रहे है।
आरोप है की सारनी थाना क्षेत्र में कालेज की छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक ने ने हिंदू नाम बताकर प्रेम के जाल में फंसा लिया और उसे 10 महीने से दुष्कर्म का शिकार बनाया।
प्रेमी के दूसरे समुदाय का होने का पता लगने पर जब युवती ने संबंध खत्म कर लिए तो प्रेमी उसके घर पहुंच गया और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। डरे सहमे परिवार के साथ युवती ने सारनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 79 बीएनएस, 115/2 बीएनएस का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
उसके सहयोगियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने के मामले का पता लगने पर शनिवार को हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और आरोपी के साथियों पर भी मामला दर्ज करने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया।
- यह भी पढ़ें : Betul News: शाहपुर थाने में देर रात हंगामा, दो महिलाओं के बीच छींक से शुरू विवाद मारपीट तक पहुंचा
बंदूक की नोक पर किया दुष्कर्म (Betul Samachar)
पीड़िता द्वारा बताया जा रहा है कि बंदूक की नोक पर घर में घुसकर शहीद, सनी और राजा डराते धमकाते थे। पीड़िता के पिता को मारने की धमकी देते थे और ओमनी कर में ले जाकर गलत काम करते थे। वायरल वीडियो में पीड़िता द्वारा बताया जा रहा है कि कॉलेज जाते वक्त शहीद, सनी और राजा उसे परेशान करते थे। इसी बीच शाहिद की बातों में आ गई।
पीड़िता द्वारा वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि जैसे ही उसे पता चला कि सिद्धू मुस्लिम है। उससे बात करना बंद कर दिया। बावजूद इसके सिद्धू उर्फ शाहिद अपने दोस्तों के साथ पीड़िता के घर जाकर उसे डराया धमकाया करता था। पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी देता था।
सारणी टी आई अरविंद कुमरे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शाहिद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है। आज हिंदू संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें सन्नी और राजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही है। हिंदू संगठनों से ज्ञापन लेकर जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।