skip to content

Betul Samachar: घोड़ाडोंगरी विधायक ने अस्पताल पहुंचकर ली घायलों के स्वास्थ की जानकारी

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

सड़क हादसे में ग्रामीणों के निधन पर विधायकद्वय नें शोक जताया

Betul Samachar: बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भरकावाडी ग्राम के समीप शनिवार को सड़क हादसे में तीन ग्रामीणों और रविवार सुबह घोड़ाडोगरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर के समीप ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो ग्रामीणों की मृत्यु होनें पर बैतूल और घोड़ाडोंगरी विधायक नें शोक व्यक्त किया है।

रविवार दोपहर को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें घोड़ाडोगरी विधायक श्रीमति गंगा बाई उइके एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे के साथ बैतूल जिला अस्पताल पहुचकर सड़क हादसे में घायल हुए ग्रामीणों और उनके परिजनों से मिलकर स्वास्थ की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह बैतूल रानीपुर मार्ग पर बंजारीमाता घाट पर ट्रेक्टर ट्राली पलटने से डुलारा के दो ग्रामीणों की मृत्यु हो गई तथा डुलारा व बाकुड ग्राम के 15 ग्रामीण घायल हो गए थे।

बैतूल विधायक एवं घोड़ाडोगरी विधायक नें मृतकों के परिजनों सहित घायलो व उनके परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायकद्वय नें परिजनों को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव नें रानीपुर के समीप हुुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त कर हादसे में मृतको के परिजनों को दो – दो लाख रुपये एवं घायलों को पचास – पचास हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

Betul Samachar: घोड़ाडोंगरी विधायक ने अस्पताल पहुंचकर ली घायलों के स्वास्थ की जानकारी

घायलों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश

बैतूल विधायक हेंमत खण्डेलवाल एवं घोड़ाडोगरी विधायक श्रीमति गंगा बाई उइके नें जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान वहा मौजूद प्रशासनिक व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों सहित डाक्टरों को निर्देश दिये कि घायलों का बेहतर ईलाज सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए। विधायकद्वय नें बताया कि बैतूल जिला प्रशासन एवं रेडकाॅस सोसाइटी द्वारा भी हर संभव सहायता की जा रही है।