Betul Samachar: मछली पकड़ने गए एक मछुवारे को बाढ़ बहने से मौत हो गई। वह कल बुधवार से लापता था।आज उसकी लाश एक रपटे में फंसी पाई गई। रानीपुर पुलिस मृतक का पीएम करवा रही है।
मामले के जांच कर रहे रानीपुर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल तरुण पटेल ने बताया कि शिवप्रसाद लल्लू कहार (40) बुधवार सुबह मछली पकड़ने बांस बोड़ी नदी पर गया था। वह शाम तक नही लौटा। इस दौरान क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से परिजनों ने समझा कि बारिश के चलते वह रास्ते में किसी के घर रुक गया होगा। लेकिन जब आज सुबह भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।
Betul Samachar: नदी के तेज बहाव में बहने से मछुवारे की मौत, रपटे में फंसी मिली लाश
- यह भी पढ़ें : Government scheme: बेटियों के लिए वरदान है यह योजना, निवेश करने पर मिलते हैं लाखों रुपए
परिजनों ने उसकी नदी में तलाश के लिए वहां जाकर देखा जहां वह अक्सर मछली मारने जाया करता था। नदी में कुछ दूर तलाश करने पर आगे एक स्टाप डैम में उसकी लाश फंसी पाई गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद शव मौके से निकलवाकर घोड़ाडोंगरी सीएचसी भेजा गया। जहां मृतक का पीएम करवाया जा रहा है।
माना जा रहा है की कल इलाके में तेज बारिश हुई थी। जब लल्लू मछली पकड़ रहा होगा तब नदी में पानी ज्यादा नहीं था। अचानक तेज बहाव के आने से वह खुद को बचा नहीं सका होगा और तेज बहाव में बह गया।