Betul Samachar: बैतूल। विकासखंड भैंसदेही में लगभग आधा दर्जन गांवों में ज्यादा बारिश के कारण किसानों की फसलों में अंकुरण ही नहीं हुआ, फसल गल चुकी है। गरीब किसानों ने शुक्रवार को भैंसदेही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पटवारी से सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी फसलें चौपट होने के कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसानों के आजीविका का साधन केवल कृषि है। अब खेतों में फसलें नहीं होगी तो उनके घरों में चूल्हा नहीं जलेगा।
- यह भी पढ़ें : Betul News: मुलताई के बस स्टैंड पर लगाया बैनर गेट, एक बार फिर जिला बनाने को लेकर आंदोलन
इन पटवारी हल्का क्षेत्र में हुआ नुकसान
भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम कौडी प.ह.नं.-87, कौडियां प.ह.नं.-87, लहास प.ह.नं.-86, धुडियानई प.ह.नं.-86, धुडिय़ा पुरानी प.ह.नं.-86, बडग़ांव प.ह.नं.-86, सरई प.ह.नं.-85, भिवकुंड प.ह.नं.-85 शामिल है। किसानों ने बताया कि माह जून-जुलाई में सोयाबिन, मक्का, तुवर की फसल बोई गई थी परन्तु आये दिन अत्यधिक बारिश आने के कारण आवेदकगणों द्वारा बोई गई फसल में फल नही पैदा हुई है जिसके अभाव में आवेदकगणों की बोई गई फसल नष्ट हो चुकी है जिसके कारण आवेदकगणों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है। किसानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जिस भी डिफाल्टर किसानों के द्वारा केसीसी लोन लिया गया है उन किसानों को भी मुआवजे का लाभ दिलाया जाए। सभी ने नियमानुसार पटवारी से सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनीलसिंह ठाकुर, रंगीलाल मेश्राम, सुनील उयके पटेल, किशोर दहीकर, जगदीश हरसुले, सतीश सलामे, रामदास सलामे राजू मालवीय, उप सरपंच,रामदास धुर्वे,प्रेमलाल सलामे,राजेश, भजनलाल सरियाम, सूरज वाडि़वा, सियाराम धुर्वे, संदीप वाडि़वा, भैयालाल, सहित सैकड़ों किसान शामिल हैं।