skip to content

Betul Samachar: सारणी के जंगल में तेंदुए के देखे जानेंं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल, सभी लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत

Published on:

Betul Samachar: सारणी के जंगल में तेंदुए के देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल, सभी लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar: सारणी एक परिक्षेत्र से लगे जंगल में तेंदुए के आने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। तेंदुए के मूवमेंट से कोयला खदान कर्मियों को सबसे ज्यादा खतरा है। तेंदुए के देखे जाने पर वन विभाग ने कोयला खदान कर्मियों को सतर्कता बरतने और एक साथ आने-जाने के लिए कि हिदायत दी।

Betul Samachar- जंगल में तेंदुए के मूवमेंट

सारणी रेंजर शरदेंदु नायक ने बताया कि सारणी से सटे जंगल में अक्सर वन्य प्राणियों को दिखा गया है। जंगल में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर फुट प्रिंट देखे गए है। वन विभाग की टीम मौके पहुंची तब तक तेंदुआ जंगल की ओर चला गया था।

वह विभाग ने आने जाने वाले श्रमिकों या अन्य लोगों को कहा है कि इस तरह तरफ अकेले ना जाए, बल्कि समूह में आना-जाना करना आपके लिए सुरक्षित होगा। साथ ही वन्य प्राणी के पीछे ना जाए और ना उनके साथ कोई छेड़छाड़ करें। वन विभाग ने वन्य प्राणी की निगरानी और सर्च के लिए तीन टीमें बनाई है, जो अपने काम कर रही है।