skip to content

Betul Samachar: चाय वाले युवक मादक पदार्थ बेचने वाला पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

पिटाई का वीडियो सामने आने पर तत्काल कार्रवाई हुई, SI सस्पेंड

Betul Samachar: मुलताई – हाल ही में बस स्टैंड पर चाय नाश्ता बेचकर अपने परिवार का उदर पोषण करने वाले गरीब युवक को पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाला युवक बताकर  मुलताई थाने की खिड़की से हाथ बांधकर हाथो के बीच पाइप फसाकर बेरहमी से मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया था।

इसकी शिकायत पीड़ित युवक ने मानव अधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक से की गई थी जिसके बाद  पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया द्वारा  एक इस आई अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और इसके साथ ही मामले की जांच का जुम्मा राजपत्रित अधिकारी को सौपा गया है।

एसपी ने पत्रकारों को इस मामले में दी जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा है की मुलताई के एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक युवक के साथ मारपीट होते दिखाई दे रही है घटनाक्रम में युवक अजय फरकाडे पिता मदन फरकाडे उम्र 22 वर्ष जाति निवासी- भगत सिह वार्ड मुलताई से पूछताछ की गई जिसके द्वारा यह घटना कारीत करना बताया गया है उस अधिकारी को प्रथम दृष्टि निलंबित कर दिया गया है और राजपत्र अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बस स्टेंड पर चाय और नाश्ता बेचने वाले भगत सिंह वार्ड निवासी अजय फरकाड़े नाम के युवा को 18 सितंबर की रात्रि तकरीबन 12 बजे पुलिस द्वारा पकड़कर थाने लाया गया और उसे मादक पदार्थ बेचने के नाम पर खिड़की में हाथ बांध कर बेरहमी से मारा गया।

युवक के थाने में खिड़की से बांधे रखे जाने का एक वीडियो भी सामने आया है।जिसमे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है की युवक के हाथ रस्सियों से किस तरह से खिड़की से बांध कर रखे गए है और उसके हाथो में डंडा फसाया गया है। उक्त युवक ने इस घटना की शिकायत मानव अधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक  से की थी इसके बाद पुलिस अधीक्षक की यह आरंभिक कार्रवाई सामने आई है।