skip to content

Betul Samachar: स्कूल की छुट्टी के बाद रास्‍ते में रतनजोत बीज खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

By Ankit

Published on:

Betul Samachar: स्कूल की छुट्टी के बाद रास्‍ते में रतनजोत बीज खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Samachar: स्कूल की छुट्टी के बाद रास्‍ते में रतनजोत बीज खाने से बच्चे हुए बीमार, रतनजोत के बीज खाने से उल्टी दस्त का शिकार हुए पांच बच्चों को बीती रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें बोरदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रैफर किया गया था।

बताया जा रह है की सभी बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने खेलते खेलते रास्ते में लगी रतनजोत की बेल से उसमें लगे बीज खा लिए। शाम होते होते उन्हें पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें पीएचसी बोरदेही में भर्ती कराया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया।

Betul Samachar: स्कूल की छुट्टी के बाद रास्‍ते में रतनजोत बीज खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राहुल शर्मा ने बताया कि बच्चों को गैस्ट्रोइंटाइटस की समस्या हुई थी ।उन्हें PICU में भर्ती कराया गया था। सुबह डॉक्टर सुरेंद्र कुशवाह ने बताया कf फिलहाल बच्चो की हालत सामान्य है।

रतनजोत खाने वाले बच्चों में सभी 5 से 7 साल की उम्र के है। जिनमें तीन लड़कियां और दो बालक शामिल है। इनमें सुहाना(7), संतरी(7), शंकर (5), पूजा (5) और राजेंद्र (6) शामिल है।सभी बच्चे गाढ़री ढाना, केहलपुर और खजरी के है।

Leave a Comment