skip to content

Betul Samachar: बैतूल की बेटी ने किया नाम रोशन, सीए मोनिका पवार का मुलताई में हुआ भव्य स्वागत

By Ankit

Published on:

Betul Samachar: बैतूल की बेटी ने किया नाम रोशन, सीए मोनिका पवार का मुलताई में हुआ भव्य स्वागत

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Samachar: मुलताई। पुणे से सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर लौटी मोनिका पवार का शुक्रवार 12 जुलाई को अपने गृह नगर मुलताई में भव्य स्वागत किया गया। मां ताप्ती ट्रस्ट मुलताई के संचालक सदस्य संजय पवार और गीता पवार की बिटिया मोनिका पवार ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान से पढ़ाई कर सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

मोनिका, इंजीनियर जयंत पवार की बहन और जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के सचिव लक्ष्मीनारायण भंगु पवार की भांजी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार और समाज बंधुओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मोनिका ने प्रतिदिन 14 घंटे की कठिन मेहनत और समर्पण से सीए की डिग्री प्राप्त की है।

Betul Samachar: बैतूल की बेटी ने किया नाम रोशन, सीए मोनिका पवार का मुलताई में हुआ भव्य स्वागत

Betul Samachar: बैतूल की बेटी ने किया नाम रोशन, सीए मोनिका पवार का मुलताई में हुआ भव्य स्वागत

उनके चाचा-चाची, बुआ, मामा-मामी, मौसी-मौसा, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों ने मोनिका की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि मोनिका पवार मुलताई के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे स्व. रोनया भाऊ होटल वाले मुलताई की पोती हैं। मोनिका की इस कामयाबी पर समाजसेवी संगठन और परिवार के सदस्यों ने मिलकर खुशी मनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment