skip to content

Betul Samachar: शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से 78 प्रशिक्षणार्थी जॉब के लिए होंगे रवाना

Published on:

Betul Samachar: शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से 78 प्रशिक्षणार्थी जॉब के लिए होंगे रवाना

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को दी बधाई

Betul Samachar: शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में विश्वकर्मा जयंती समारोह केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मोहन नागर उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद, श्री हंसराज धुर्वे उपाध्यक्ष जिला पंचायत बैतूल, श्री गजेन्द्र गौतम क्षेत्रीय समन्वयक हार्टफुलनेस, श्री ब्रज आशीष पाण्डे अध्यक्ष जिला उद्योग संघ, श्री पीयूष तिवारी संस्था आईएमसी अध्यक्ष उपस्थित थे।

Betul Samachar: शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से 78 प्रशिक्षणार्थी जॉब के लिए होंगे रवाना

कर्म से ही होगा कौशल का विकास (Betul Samachar)

मुख्य अतिथि श्री दुर्गादास उइके ने चयनित 78 प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि चयनित संस्थाओं में शत प्रतिशत उत्कृष्ट कौशल्य का परिचय देते हुए मन लगाकर कार्य करें एवं अपनी संस्था, अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन करें। श्री मोहन नागर ने अपने प्रेरणा उद्बोधन में पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकसित करने पर जोर देते हुए बताया कि कर्म से ही कौशल का विकास होगा, इसलिए केवल डिग्री के लिए पढ़ाई न करके प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रयास करें, ताकि उज्जवल भविष्य सुरक्षित हो सके।

राष्ट्र एवं समाज में उत्कृष्ट योगदान देने का रखें लक्ष्य

श्री गजेन्द्र गौतम ने हार्टफुलनेस संस्था के विविध कार्यकलापों के बारे में बताते हुए आग्रह किया कि अपने जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए हार्टफुलनेस ध्यान को अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का परम लक्ष्य जिस राष्ट्र एवं समाज में रहते है, को अपना उत्कृष्ट योगदान देने का होना चाहिए।

संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने संस्था द्वारा स्टेट लेवल एवं इंडिया लेवल पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि इस संस्था से सत्र 2021-22 में रवि कुमरे ने इंडिया लेवल प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी प्रकार सत्र 2022-23 में संस्था की इलेक्ट्रिशियन की छात्रा कु.शिवानी निगम और ऑफिस असिस्टेंट की छात्र अंकिता मसाने ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी सत्र की फ्लोरीकल्चर कु.खुशबू पवार ने वर्ल्ड स्किल कंपटीशन में राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांज मेडल अर्जित कर संस्था, जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

78 प्रशिक्षणार्थियों का चयन (Betul Samachar)

संस्था में यूएन वुमेन द्वारा संचालित वीस्टेम कार्यक्रम एवं उन्नति फाउंडेशन बैंगलोर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के द्वारा छात्राओं के होमसिकनेस को खत्म करने में सहायता मिली है एवं छात्र-छात्राएं बैंगलोर, हैदराबाद जाने को तत्पर हो सके है। आईबीएम कंपनी के सीएसआर अंतर्गत कार्यकारी संस्था रिचा फाउंडेशन द्वारा आईबीएम स्कील बिल्ड पोर्टल पर विविध कोर्स कराए जा रहे है। विगत सत्र में संस्था की 60 प्रशिक्षणार्थियों को कोडिंग डिकोडिंग क्लास में प्रशिक्षण दिया गया।

प्लेसमेंट अधिकारी श्री विवेक दायमा ने बताया कि जिसमें शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई के 18 प्रशिक्षणार्थियों को कान्हा वनम् (फारेस्ट बाई हार्टफुलनेस), 45 प्रशिक्षणार्थियों को वेस्ट्रान बैंगलोर, 02 प्रशिक्षणार्थियों को श्राइडर हैदराबाद, के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।  इसके अलावा 13 महिला प्रशिक्षणार्थी प्रथम फाउंडेशन भोपाल में कंप्यूटर की एडवांस ट्रेनिंग हेतु रवाना होंगी। जिन्हें 2 माह की ट्रेनिंग पश्चात जॉब प्रदान किया जाएगा।

कान्हा वनम् और भोपाल के लिए प्रशिक्षणार्थी 18 सितंबर को  बैंगलोर और 23 एवं 24 को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। संस्था से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्लेसमेंट हेतु सतत प्रयास किए जा रहे है। कुल 78 प्रशिक्षणार्थियों को इसी माह रवाना किया जा रहा है। अन्य इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को संस्था में अक्टूबर माह में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में चयनित कराया जाएगा।

इस अवसर पर क्विस कॉर्प की प्रतिनिधि सुश्री वंदना राजपाल, प्रथम फाउंडेशन से श्री रौनक पाठक, श्री आदेश सिंह राजपूत, रिचा फाउंडेशन दिल्ली के प्रतिनिधि श्री गजेन्द्र दिलारे, उन्नति फाउंडेशन के प्रशिक्षक श्री अभिषेक चंदेल, वी स्टेम की प्रशिक्षक सुश्री प्रिया वैद्य, हार्टफुलनेस से श्री रोहित बघेल, श्री हेमंत चिल्हाटे, श्री अशोक माहोरे, संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी, श्रीमती पुष्पा नागले एवं सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।