Betul Samachar: मुलताई ब्लॉक के ग्राम खतेड़ाकला में आग की चपेट में आने से दो किसानों के खेत के खलिहान में काटकर रखी सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई। ग्राम खतेडाकला निवासी किसान हेमराज अमरूते और छतन अमरूते ने खेत से सोयाबीन की फसल काटकर एक ही खलिहान में रखी थी। एक-दो दिनों में फसल की दावन करने वाले थे।
रविवार सुबह अचानक खलिहान में रखी सोयाबीन की फसल में आग लग गई। फसल में से धुआं उठने पर आग लगने का पता चला। खेतों के कुओं और ट्यूबेवल से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटे तेज होने से आग पर काबू नहीं हो पाया। आग तेजी से पूरे खलिहान में फैल गई। आग की चपेट में आने से खेत में बनी झोपड़ी भी जल गई।
किसानों ने नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेडकर्मी मनोज सिंग, विजय बड़घरे, भूपेंद्र सिंह राठौड़ फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। किसान हेमराज और छतन ने बताया आग से छह एकड़ की सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं कृषि उपकरण भी आग की भेट चढ़ गए। आग किस वजह से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।