Betul Samachar: जंगल के रास्ते तस्करी कर ले जाए जा रहे 16 गोवंश को मोहदा पुलिस ने बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस तस्करी में उपयोग किए जा रहे एक वाहन को भी जब्त किया है।
मोहदा थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कुनखेड़ी के पास जंगल में कुछ लोग पिकअप में भर कर गोवंश को बांधकर मारते-पीटते महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद लेकर घटनास्थल पर दबिश दी गई।
पुलिस का अंदेशा लगते ही गोवंश को हकेलने वाले और पिकअप चालक भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पिकअप क्रमांक MP48ZD5358 के चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नेकराम पिता प्रेम सलामे निवासी पाट और पैदल गोवंश को हकेलने वाले ने अपना नाम बारीकराम पिता कुब्बा उइके, मानकराम पिता परस उइके बताया। जिनके कब्जे से कुल 16 गोवंश को पुलिस द्वारा जब्त कर सुरक्षा में लेकर गौशाला में रखवाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।