skip to content

Betul Road Accident : 4 साल के बच्‍चे के ऊपर कार चढ़ाकर भागा ड्राइवर, चिल्लाती रह गई मौसी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Published on:

Betul Road Accident : 4 साल के बच्‍चे के ऊपर कार चढ़ाकर भागा ड्राइवर, चिल्लाती रह गई मौसी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Road Accident : बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड में साढ़े चार साल के बच्चे के ऊपर कार चढ़ाकर मौके से ड्राइवर फरार हुआ। कार का पहिया बच्चे के पैरों से गुजरा। यह हादसा होने के बाद बच्चे की मौसी चिल्लाने लगी। लेकिन ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया।

परिजनों ने मासूम को फौरन अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने उसकी जांच की। जांच के दौरान रिपोर्ट नॉर्मल आई। लेकिन बच्चों के पैरों में दर्द हो रहा है। परिजनों ने हादसे की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Betul Road Accident : 4 साल के बच्‍चे के ऊपर कार चढ़ाकर भागा ड्राइवर, चिल्लाती रह गई मौसी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, यह मामला बुधवार दोपहर चंद्रशेखर वार्ड का है, जहां साढ़े चार साल का मासूम अपने घर के सामने साइकिल चला रहा था। इस बीच एक ग्रे कलर की कार आई और कार ड्राइवर ने बच्चे के ऊपर से कार चढ़ाकर भाग निकला। बच्चे की मौसी वही खड़ी थी। वह चिल्लाई लेकिन कार ड्राइवर नहीं रुका।

बच्चों की मां पुष्पलता यादव ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि मेरे पति किसान है और मैं एसबीआई लाइफ में काम करती है। उसने आगे बताया कि उसका बेटा अयांश बुधवार दोपहर को घर के बाहर साइकिल चला रहा था और मेरी बहन अर्चना भी वही खड़ी थी जो कि अयांश का ध्यान रख रही थी। इसी बीच एक ग्रे कलर की कार आई। उसमें से एक महिला भी उतरी। इसके बाद कार ड्राइवर अयांश को टक्कर मारकर चला गया।

बच्चे की मौसी ने बताया कि अयांश की साइकिल बार-बार स्लिप हो रही थी। वह खुद को संभाल नहीं पा रहा था और कार उसके पीछे खड़ी थी। शायद ड्राइवर ने अयांश को कुछ कहा लेकिन अयांश ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाई और अयांश कार की चपेट में आ गया। मैं चिल्लाई लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।