Betul News: मुलताई। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सोमलापुर निवासी एक ग्रामीण ग्राम सोमलापुर और ग्राम झिरीखापा के बीच स्थित झिरीखापा डैम में डूब गया था। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने डैम में खोजबीन अभियान चलाते हुए ग्रामीण का शव डैम में भरे पानी से बाहर निकाला।
ग्राम सोमलापुर निवासी शिवराम पिता ओझा कुमरे 39 साल शुक्रवार शाम में बैलों को नहलाने झिरीखापा डैम पर गया था। बैलों को नहलाने के दौरान शिवराम गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। देर तक शिवराम घर नहीं आया तो परिजनों ने साईंखेड़ा थाना में सूचना दी।
लेकिन रात होने से शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने डैम में शिवराम की खोजबीन प्रारंभ की। सुबह 10 बजे टीम को डैम में भरे पानी में शिवराम का शव मिला। टीम ने शव बाहर निकाला। पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम किया है।