skip to content

Betul News: खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवक की बिगड़ी हालत, मौत

By Ankit

Published on:

Betul News: खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवक की बिगड़ी हालत, मौत

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। चक्कर आने पर उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत सांसों में कीटनाशक जाने से हुई है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

युवक मुकेश उइके (25) निवासी ग्राम जामुन बिछुआ तहसील आमला का रहने वाला था। युवक सोमवार शाम खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान युवक को चक्कर आने लगे और घबराहट होने लगी तो युवक घर पहुंचा और उसने फोन से इसकी जानकारी अपने दोस्त को दी। जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे गंभीर हालत में पहले आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।

आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक का प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिसकी आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Betul News: खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय युवक की बिगड़ी हालत, मौत

डॉक्टर बोले जांच का विषय

जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आनंद मालवीय के मुताबिक मरीज की जिस तरह की हिस्ट्री बताई गई है। ऐसे में सांसों के जरिए कीटनाशक अंदर जाने से मृत्यु की संभावना कम रहती है। अगर व्यक्ति ने सीधे कीटनाशक का सेवन कर लिया है तो इससे ऐसा हो सकत है। बाकि इसकी पीएम रिपोर्ट में जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाता है की पेट में कीट नाशक की मात्रा कितनी पाई गई है।

इसके पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

पिछले 17 जुलाई को रानीपुर थाना इलाके के कुही में भी 28 वर्षीय किसान सुरेंद्र बट्टी की भी कीट नाशक छिड़काव के दौरान ही मौत हो गई थी। वह छिड़काव करते हुए खेत में गिर पड़ा था। इसे भी आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके पहले आठनेर थाना इलाके के गरवा के 38 वर्षीय गेंदराव की भी कीटनाशक पेट में चले जाने से मौत हो गई थी।

Leave a Comment