skip to content

Betul News: पत्नी को वापस नहीं भेजने पर युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

पत्नी को साथ भेजने की मांग, ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Betul News: बैतूल। पत्नी के वियोग में तड़प रहे युवक ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। युवक ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी पत्नी को जल्द से जल्द वापस भेजने की मांग की है।

ग्राम लोनिया बिकलई, तहसील घोड़ाडोंगरी के निवासी मंजू यादव का कहना है कि उनकी पत्नी कौशल यादव को ससुराल पक्ष के सदस्य, जिनमें उनके ससुर बल्लू यादव, श्यामू यादव, धर्मराज यादव, रवि यादव और भजन यादव शामिल हैं, उनके साथ नहीं आने दे रहे हैं।

मंजू यादव का कहना है कि यदि उनकी पत्नी को चार दिनों के भीतर उनके घर नहीं भेजा गया, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे और इसके लिए ससुराल पक्ष के लोग जिम्मेदार होंगे।

मंजू यादव ने बताया कि पिछले वर्ष गणेश विसर्जन के दौरान उनके साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की गई थी, जिसकी रिपोर्ट बोरदेही थाने में दर्ज करवाई गई थी। इसके बावजूद अभी तक अनावेदकगणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उनका आरोप है कि उनके ससुराल पक्ष ने उन्हें अपने साथ रहने के लिए मजबूर करते हुए अपने कब्जे वाली आबादी की जमीन पर मकान बनवाने को कहा था। मंजू ने उस जमीन पर 1 लाख 70 हजार रुपये खर्च करके मकान बनवाया, जिसमें से 25 हजार रुपये ससुराल पक्ष से लिए थे। बाकी रकम के लिए मंजू यादव ने बैंक से लोन भी लिया था।

मजू का कहना है कि मकान बनवाने के बाद ससुराल पक्ष ने उनसे मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाकर हेल्पलाइन शिकायत वापस लेने को मजबूर किया गया।

मंजू यादव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी पत्नी कौशल यादव को उनके पास भेजा जाए और उन्हें ससुराल पक्ष से हुए खर्च का मुआवजा 1 लाख 45 हजार रुपये वापस दिलाया जाए। मंजू ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उन्हें अपनी जान देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।