Betul News: पुलिस को एक युवक की लापता होने जानकारी मिलने पर पुलिस युवक की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि युवक शेयर मार्केट में लाखों रुपए डूबने से परेशान था जिसके चलते युवक का ही चला गया कहानी कहीं चला गया है पुलिस ने जांच करने पर हमलापुर माचना के पास युवक की बाइक और मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर पुलिस को युवक के पानी में डूबकर आत्महत्या करने के आसार नजर आए।
पुलिस नदी में तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक बाइक और मोबाइल नदी के पास छोड़कर कहीं और तो लापता नहीं हो गया।
- यह भी पढ़ें : MP News: खुशखबरी, कर्मचारियों के लिए सरकार ला रही है ये शानदार योजना, जानें पूरी डिटेल्स
पैसे डूबने से युवक हुआ लापता
बैतूल गंज थाना प्रभारी रविकांत दरिया ने बताया कि आज सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि हमलापुर माचना नदी में युवक मनीष अडलक ने पानी में डूबकर आत्महत्या कर ली है, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो माचना नदी के पास युवक का मोबाइल और बाइक मिली। युवक डूबने की आशंका में पुलिस नदी में तलाश कर रही है। लेकिन दोपहर तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, युवक पहले भी शेयर मार्केट में करीब 14 लाख रुपए का डूब गए थे। वह कल भी पैसा हार गया था, जिससे वह परेशान भी था। कल रात उसने दोस्तों के साथ उसने दुकान में ही बैठकर शराब पी और शुक्रवार की रात अचानक लापता हो गया। फिलहाल गुमशुदगी दर्ज कर दोनो एंगल से उसकी तलाश की जा रही है।