Betul News: मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम चकोरा निवासी बुजुर्ग महिला कुएं में गिर गई। कुएं में भरे पानी में डूबने से महिला की मौत हो गई। मासोद पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजेश मालवी ने बताया ग्राम चकोरा निवासी सुगंताबाई सलामें 60 साल बुधवार दोपहर में खेत में गई थी। खेत में स्थित कुएं से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलने से सुगंताबाई कुएं में गिर गई।
कुएं में पानी भरा होने से सुगंता बाई की डूबने से मौत हो गई।मृतिका के पुत्र जगदीश सलामें ने बताया सुगंताबाई को लकवा होने से वह कमजोर हो गई थी।
संभवत कुए से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलने से असंतुलित होकर कुएं में गिर गई सहायक उपनिरीक्षक श्रीमालवी ने बताया मौके पर पहुंचकर सुगंताबाई का शव कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है। जगदीश सलामें की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।