Betul News: बैतूल। जनपद पंचायत आमला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोठिया का शासकीय माध्यमिक स्कूल गंभीर रूप से जर्जर हालत में पहुंच चुका है। बावजूद इसके, बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस खतरनाक भवन में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
ग्रामवासियों का कहना है कि स्कूल की छत बारिश में लगातार टपक रही है, जिससे बच्चों के ऊपर पानी गिरता रहता है। दीवारें भी इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि कभी भी ढहने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण गन्ना सिरसाम, पिंकेश धुर्वे और मनाराम जयदीप धुर्वे ने बताया कि मरम्मत का कार्य सिर्फ लीपापोती के तरीके से किया जा रहा है, जो समस्या का समाधान नहीं है।
- यह भी पढ़ें : Metro Dance Ka Video: तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़की ने मेट्रो में किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- ‘बस करो प्लीज’
गन्ना सिरसाम ने कहा, अगर इस जर्जर भवन की मरम्मत ऐसे ही होती रही, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और पूरी तरह से नए सिरे से निर्माण करवाए। पिंकेश धुर्वे ने भी इस बात पर जोर दिया कि मरम्मत से खतरा और बढ़ जाएगा, क्योंकि छत और दीवारें कमजोर हो चुकी हैं।
ग्रामीणों की शिकायतें और बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी से गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्कूल प्रशासन और जिला अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और कोई अनहोनी न हो।