Betul News: मुलताई। नगर के समीपस्थ ग्राम परमंडल के सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचे जाने का गोरख धंधा चल रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान हो गए हैं। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम की उपस्थिति में ग्राम पंचायत परमंडल के सरपंच, उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया ग्राम सर्रा – परमंडल मार्ग पर और ग्राम परमंडल में अवैध शराब बिक्री की जा रही है। जिससे छात्राओं का सर्रा परमंडल मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है ।ग्राम के युवा,छात्र भी शराबखोरी की गिरफ्त में आ रहे हैं। और ग्राम का माहौल बिगड़ रहा है।
ग्रामवासियों ने उन्होंने पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। सरपंच,उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के ठोस कार्रवाई करने की मांग एसडीएम से की है।