Betul News: बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में गौवंश की तस्करी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी बेरहमी से पिटाई की। युवकों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल भी हुआ है, जिसमें आप देखेंगे की गांव के लोगों ने उनको अर्धनग्न कर हाथ बांधकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे होंगे। इस मामले में पुलिस ने युवकों पर गौवंश तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज की हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: OMG! सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 80 के पार हो गया सोना, जानें आज के ताजा रेट
Betul News- यह है पूरा मामला
बैतूल जिले के आमला थाने के अंतर्गत जम्बाड़ा गांव का मामला है, जहां 21 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे दो युवक आमला से तीन नग गौवंश की तस्करी कर महाराष्ट्र ले जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें जम्बाडा़ के पास पड़ लिया। वह दोनों युवक बबलू गाठे और रवि यादव भागने के फिराक में थे। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ग्रामीणों ने उनसे गौवंश की तस्करी को लेकर पूछताछ की।
इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाकर अर्धनग्न कर बेहरमी से पिटाई की। ग्रामीणों द्वारा मारपीट में घायल एक युवक को उसके परिजनों द्वारा आमला जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन युवक हालत गंभीर होने से उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इसकी जांच की और मारपीट का केस दर्ज किया।