skip to content

Betul News: भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर बवाल: कांग्रेस ने उठाई फॉर्म निरस्ती की मांग

By Ankit

Published on:

Betul News: भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर बवाल: कांग्रेस ने उठाई फॉर्म निरस्ती की मांग

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 6 में हो रहे उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी वरुण धोटे के नामांकन को लेकर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे एवं अभ्यर्थी प्रफुल्ल सोनटके ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नियमों और आचार संहिता का खुला उल्लंघन हुआ है।

वागद्रे ने अपनी शिकायत में कहा कि भाजपा प्रत्याशी वरुण धोटे ने 28 अगस्त को अपना नामांकन फॉर्म भरा, जिसमें निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल थे। उन्होंने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे निर्वाचन नियमों के खिलाफ बताया और जिला निर्वाचन अधिकारी से भाजपा प्रत्याशी का फॉर्म तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

Betul News: भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर बवाल: कांग्रेस ने उठाई फॉर्म निरस्ती की मांग

उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन के दौरान भाजपा के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनकी संख्या निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक थी। नामांकन के समय की तस्वीरों में नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पार्षद आनंद प्रजापति, भाजपा नेता सुनील शर्मा, भाजपा मंडल सदस्य विकास मिश्रा, कैलाश धोटे, और रक्कू शर्मा जैसे भाजपा नेता की मौजूदगी साफ दिखाई दे रही है।

वागद्रे ने शिकायत के साथ नामांकन प्रस्तुत करते हुए फोटो भी साथ में प्रस्तुत करते हुए इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि इस तरह के खुलेआम नियमों का उल्लंघन लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करता है और प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। उन्होंने प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि नियमों के उल्लंघन के बावजूद कोई कार्रवाई न होना चिंताजनक है।

अब सभी की निगाहें जिला निर्वाचन अधिकारी पर टिकी हैं, जो इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। यदि इस शिकायत को संज्ञान में लिया गया तो बैतूल के राजनीतिक माहौल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। क्या भाजपा प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त होगा या मामला ठंडे बस्ते में जाएगा, यह देखना बाकी है।

Leave a Comment