skip to content

Betul News: नदी में डूबने से दो मासूम की मौत, नहाते समय हुआ यह हादसा

Published on:

Betul News: नदी में डूबने से दो मासूम की मौत, नहाते समय हुआ यह हादसा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल जिले के चोपना में मंगलवार को दो मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा नदी में नहाते समय हुआ। नदी में जब 8 वर्षीय बच्चा नहाते-नहाते डूबने लगा। तभी 13 साल की बालिका ने उसने बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह भी नदी में डूब गई।

जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के मालवार गांव में मंगलवार के दिन 4 बच्चे एक साथ भड़ंगा नदी के डोह में नहाने गए हुए थे। इसी दौरान नवीन धुर्वे पिता बृजलाल धुर्वे उम्र 8 साल अचानक नहाते-नहाते पानी में डूब गया। उसे डूबते हुए देख नेहा धुर्वे पिता हिरदे धुर्वे बचाने के लिए दौड़ी। लेकिन गहरा पानी होने से वह भी नदी में डूब गई।

उनके साथ वाले बच्चों ने इस हादसे की जानकारी परिजनों तथा गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला।