skip to content

Betul News : गरीब परिवार के बेटे तुषार पवार ने नई दिल्ली में मनवाया लोहा, स्वतंत्रता दिवस परेड में बने विशेष अतिथि

By Ankit

Published on:

Betul News : गरीब परिवार के बेटे तुषार पवार ने नई दिल्ली में मनवाया लोहा, स्वतंत्रता दिवस परेड में बने विशेष अतिथि

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News : बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम भडूस के होनहार छात्र तुषार पिता गणपति पवार ने इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस परेड में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में भाग लेकर बैतूल जिले का नाम रोशन किया। तुषार का चयन इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए नवोदय विद्यालय, प्रभात पट्टन में आयोजित जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ था, जिसमें जिले के 7 हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

तुषार पवार, जो हायर सेकेण्डरी स्कूल भडूस के छात्र हैं, ने इस प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें नई दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। तुषार के पिता, गणपति पवार, बैतूल में मकान की पुताई का कार्य करते हैं, जबकि उनकी माता, संध्या पवार, मजदूरी का काम करती हैं। तुषार की बहन, पायल पवार, 11वीं कक्षा की छात्रा हैं।

Betul News : गरीब परिवार के बेटे तुषार पवार ने नई दिल्ली में मनवाया लोहा, स्वतंत्रता दिवस परेड में बने विशेष अतिथि

आर्थिक रूप से साधारण परिवार से आने वाले तुषार की इस उपलब्धि ने उनके माता-पिता और पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। तुषार की इस सफलता पर परिवार के साथ-साथ मां ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार, ग्राम पंचायत रोंढा के उपसरपंच और क्षत्रिय पवार समाज संगठन के मिडिया प्रभारी प्रदीप डिगरसे, सुखवाड़ा के संपादक वल्लभ डोंगरे, स्कूली शिक्षकों, सहपाठियों, समाज संगठन और ग्रामवासियों ने हार्दिक बधाई दी है। तुषार की यह उपलब्धि पूरे बैतूल जिले के लिए गर्व का विषय है।

Leave a Comment