skip to content

Betul News: बिजली बिल ज्‍यादा आने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

By Ankit

Published on:

Betul News: बिजली बिल ज्‍यादा आने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। घरेलू बिजली बिलों में शुल्क बढ़ने से तंग ग्रामीणों ने कलेक्टर से इन्हें कम करने की मांग की है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य हर्षवर्धन धोटे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसे बिजली विभाग की मनमानी बताया है। आरोप है कि 100 रुपए आने वाले बिल अब 2 हजार रुपए आ रहे हैं।

भैंसदेही तहसील के माथनी के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर विरोध जताया। मजदूरी और खेती करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों में घरेलू मीटर कनेक्शन लगा हुआ है। अब तक प्रत्येक माह उन्हें 100 रुपए से 200 रुपए तक बिजली बिल आता था।

Betul News: बिजली बिल ज्‍यादा आने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

जिसका वे समय पर भुगतान कर देते थे। हालांकि, मई और जून 2024 से हर माह का बिजली बिल 1034 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक का आ रहा है। वे सभी खेतिहर मजदूर है। जिनके घरों पर 2 से 3 सीएफएल बल्बों के अलावा अन्य किसी बिजली उपकरण का उपयोग भी नही किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया की विभाग उनके साथ लूट कर रहा है। उनके बिजली बिल कम किए जाए। ताकि वे इसे चुका सके।

Leave a Comment