Betul News Today : बैतूल जिले के ग्राम उड़दन में मंगलवार सुबह मां और बेटे का कुएं में शव मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने जब कुएं में शव को तैरते हुए देखा तो उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कुएं से दोनों शव को बाहर निकाला। अभी तक मृतकों के मौत की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
Betul News Today : कुएं में मिला मां और बेटे का शव
जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के समीप उड़दन गांव में मंगलवार सुबह एक कुएं में दो शव तैरते हुए दिखे इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस, एफएसएल और एसडीईआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। टीम ने दोनों शव को कुएं से बाहर निकाला।
वह मां-बेटे उसी गांव के रहने वाले है। बेटा सीताराम उइके और उसकी मां संगीता उइके के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम के बाद ही उनकी मौत की वजह सामने आएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक सीताराम मजदूरी का काम किया करता था। मां और बेटे के बीच अक्सर किसी बात को लेकर झगड़ा होते रहता था। बताया जा रहा है कि कुएं से मृतकों के साथ एक बैग भी बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।