Betul News: बैतूल क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर में कल दोपहर में भयंकर बारिश और तूफान से स्कूल की तीन सेट गिरने से 5 छात्र और 1 शिक्षक घायल हो गए हैं। स्कूल में क्लास लगने के दौरान तेज बारिश हुई और यह हादसा हो गया। हादसे में घायल कर छात्रों को जिला अस्पताल बैतूल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कल करीब 4 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश आए और इसी दौरान रतनपुर के स्कूल की छत उड़ गई। इस समय स्कूल में लगभग 170 बच्चे थे जिनमें से पांच छात्र और एक शिक्षक घायल हुए हैं। हालांकि शिक्षकों की समझदारी से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शिक्षकों ने हादसे के बाद फौरन बच्चों को दूसरे कमरे में सुरक्षित पहुंचाया।
इसके बाद घायल बच्चों शिक्षकों को चिचोली के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल चार बच्चों को बैतूल रेफर कर दिया गया है, जिनमें दो छात्राएं और तीन छात्र शामिल है।