skip to content

Betul News: पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाया जाए: राज पटेल

By Ankit

Published on:

Betul News: पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाया जाए: राज पटेल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर एनएसयूआई के कैंपस चलो अभियान के तहत छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए कड़ा कानून बनाए जाने की मांग की जा रही है। इस अभियान के जिला प्रभारी राज पटेल ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और कॉलेज परिसर में छात्र मांग पत्र का वितरण किया।

राज पटेल ने बताया कि यह अभियान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के हर जिले में चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत जेएच कॉलेज से की गई है, और अब इसे जिले के हर कॉलेज में पहुंचाया जाएगा। पटेल ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जो खुद को छात्र हितैषी बताती है, वह वास्तव में छात्रों के हित में निर्णय ले और प्रदेश में हो रहे पेपर लीक के मामलों पर सख्त कानून बनाए।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मांग पत्र के माध्यम से एनएसयूआई छात्रों के लिए 3 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग कर रही है।

Betul News: पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाया जाए: राज पटेल

इस मौके पर कई प्रमुख एनएसयूआई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें निलेश धुर्वे, नितिन विश्वास, शाहिद खान, यश साहू, आयुष अकोले, पंकज नागवंशी, किरण धुर्वे, विकास मेहरा, निखिल बारस्कर, शेख फैजान, अंकित ताम्रकार, चंचल राने, शेख अकील, कुणाल पिपरदे, रमन कुमरे, गौरव पंडोले, नितिन जौंजारे, ओम जायसवाल, अमन खान, आशुतोष आर्य, संजय कोलकर, सुभाष बेलवंशी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला अध्यक्ष जैद खान ने बताया कि यह अभियान छात्रों की समस्याओं को उजागर करने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए आयोजित किया गया है, ताकि छात्रों के हितों की रक्षा की जा सके और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

Leave a Comment