skip to content

Betul News: बैतूल में कड़ाके की ठंड ने ली युवक की जान, प्लास्टिक ओढ़ सोया था शख्स

Published on:

Betul News: बैतूल में कड़ाके की ठंड ने ली युवक की जान, प्लास्टिक ओढ़ सोया था शख्स

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: अभी सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है, जिसके चलते बैतूल में कड़ाके की ठंड पड़ने से एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार रात को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने हुई है। बैतूल में मंगलवार रात का तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस था। पुलिस को सूचना मिली थी कि हिरानी मोबाइल के पास गलियारे में एक लाश पड़ी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कैसे युवक ठंड से कंपकंपा रहा था। वह पहले तो बिना कुछ ओढ़े ही सोता है। लेकिन ठंड बर्दाश्त नहीं होने पर वह प्लास्टिक ओढ़कर सो जाता है। इसके बाद वह कभी नहीं उठाता।

Betul News: बैतूल में कड़ाके की ठंड ने ली युवक की जान, प्लास्टिक ओढ़ सोया था शख्स

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक की मृत्यु ठंड पड़ने से हुई है। इस घटना की सूचना एक शॉपिंग मॉल के संचालक ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने हिरानी मोबाइल के पास गलियारे में पड़ी लाश को बरामद किया।

मृतक चुन्नी ढाना निवासी बाबू धुर्वे छत्रपाल (55) के रूप में पहचान हुई है। वह हम्माली का काम करता था। उसकी पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु होने पर उसने अपना मकान बेचकर ऐसे ही रात गुजरा था।