Betul News: बैतूल के आठनेर थाना इलाके के अंतर्गत सोनोरा में बेरहम पिता ने एक वर्ष की मासूम बेटी को पटक कर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद के चलते गुस्से में मासूम को उठाकर पटक दिया, मासूम की हालत गंभीर हो गई थी। उसके कानों से खून बह रहा था और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
- यह भी पढ़े: MP Weather Update : एमपी में ठंड ने दी दस्तक, क्या फिर छा सकते हैं बादल, जानें मौसम का ताजा हाल
Betul News: पिता ने की बेटी की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आठनेर थाना इलाके के सोनोरा के तुकाराम पिता झोरे शैलूकर अपनी बहन जसवंती के घर ग्राम मानी में अपनी पत्नी और बेटी के साथ गया था। 2 नवंबर को तुकाराम और उसकी पत्नी लक्ष्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच के झगड़े से तुकाराम गुस्से में था और उसने गुस्से में अपनी 1 वर्ष की मासूम बेटी राजवंती को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद मासूम की हालत गंभीर हो गई। उसके कानों से खून निकलने लगा,
जब यह पूरी घटना तुकाराम की बहन ने देखी तो वह तत्काल अपनी भतीजी को गांव के डॉक्टर के पास लेकर गई। लेकिन बच्ची की हालत गंभीर होने से उसे महाराष्ट्र के मोरछी इलाज के लिए लेकर गए। वहां बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को भैसदेही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।