Betul News: बैतूल। शहर में बाइक चोरों ने एक बार फिर आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तीन दिन पहले चोरों ने कोठीबाजार में लगे मेले से एक बाइक चोरी कर ली। मेले से जब बाइक का मालिक लौट कर आया। तब तक बाइक चोरी की जा चुकी थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराते हुए बाइक बरामद करवाने वाले को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
पीडि़त विजय निम्बूलकर ने बताया कि रविवार शाम वह कोठीबाजार में कोतवाली के पास लगे मेले में गए थे, जहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक क्रमांक एमपी- 48-एमएस-3693 ब्लेक कलर चोरी कर ली। इसकी शिकायत तुरन्त कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। थाने से आरक्षक भी मौके पर पहुंचे। यहां मेले की पार्किंग की तरफ लगा हुआ कैमरा बन्द था, जबकि अंदर लगे सभी कैमरे चालू थे। यदि पार्किंग का कैमरा चालू रहता तो चोर कैमरे में कैद हो जाता।
शिव मंदिर का भी कैमरा देखा गया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। विजय ने आम जनता से भी अपील की है कि, जो भी व्यक्ति बाइक का पता बताएगा और बरामदगी कराएगा उसे 5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।