Betul News: बैतूल। पिछले 14 महीनों से मंडी में बेची गई गेहूं की फसल का भुगतान न मिलने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान एवं मजदूर सेना, मध्यप्रदेश के बैनर तले आज बैतूल मंडी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने मंडी प्रशासन होश में आओ! होश में आओ! किसानों का भुगतान मंडी निधि से करो! दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करो! जैसे नारे लगाए और भुगतान में देरी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे आयुष साहू ने बताया कि किसानों द्वारा पिछले साल बेची गई गेहूं की फसल का भुगतान अभी तक लंबित है। लगभग 14 महीनों से किसान भुगतान के इंतजार में परेशान हैं, जबकि मंडी समिति की जिम्मेदारी है कि वह किसानों को जल्द से जल्द उनका हक दिलाए।
- यह भी पढ़ें : Betul News: जंगल में मिली 4 दिन से लापता युवक की लाश, अवैध प्रेम संबंधों में हत्या की आशंका
कर्ज से दबे किसान बोले – नीलामी नहीं होने देंगे!
किसानों ने मंडी प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनका पूरा भुगतान नहीं हो जाता, तब तक वे मंडी परिसर में किसी भी तरह की नीलामी को होने नहीं देंगे। उनका कहना है कि कर्ज की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और अब वे और इंतजार नहीं कर सकते। प्रदर्शन में सैकड़ों किसान शामिल रहे। किसानों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे इस आंदोलन को और तेज करेंगे।
- यह भी पढ़ें : PM Kisan Scheme Scam: सावधान! व्हाट्सअप पर आए पीएम किसान का ऐप इंस्टॉल करते ही आपका मोबाइल हो जायेगा हैक
हरी ट्रेडिंग पर गंभीर आरोप (Betul News)
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि हरी ट्रेडिंग द्वारा 1100 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई, लेकिन अब तक उसका कोई भुगतान नहीं किया गया है। किसानों का कहना है कि हरि ट्रेडिंग के मालिक ने बार-बार उन्हें टालते हुए कहा कि कल भुगतान मिलेगा, लेकिन आज तक उनके खाते में एक भी रुपया नहीं आया।किसानों ने मांग की है कि हरी ट्रेडिंग की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर तुरंत नीलाम किया जाए, ताकि हमें हमारा बकाया मिल सके। ज्ञापन में किसानों ने यह भी कहा है कि मंडी प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है।