skip to content

Betul News: बस की छत से पानी टपकने पर फिटनेस निरस्त, परमिट निरस्त करने नोटिस जारी

By Ankit

Published on:

Betul News: बस की छत से पानी टपकने पर फिटनेस निरस्त, परमिट निरस्त करने नोटिस जारी

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। जिला परिवहन अधिकारी ने बस की छत से पानी टपकते हुए यात्रियों का परिवहन करने के मामलें को गंभीरता से लेते हुए बस का फिटनेस निरस्त कर परमिट निरस्त करने के लिए वाहन स्वामी को नोटिस जारी किया है।

जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि यात्री बस क्रमांक एमपी 48-पी-0246 के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि बस की छत से पानी टपकते हुए यात्रियों का परिवहन किया जा रहा है। जो अत्यंत घोर लापरवाही दर्शाता है। (Betul News)

Betul News: बस की छत से पानी टपकने पर फिटनेस निरस्त, परमिट निरस्त करने नोटिस जारी

यात्रियों को हुई असुविधा एवं असुरक्षित परिवहन करने पर बस का तत्काल फिटनेस निरस्त कर लापरवाही पर बस का परमिट निरस्त करने के लिए वाहन स्वामी सुरेंद्र दवंडे आमला को नोटिस जारी कर तीन दिन में संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नही होने पर एक पक्षीय कार्यवाही कर परमिट निरस्त करने की सूचना दी है। (Betul News)

Leave a Comment