skip to content

Betul News: 9 करोड़ 95 लाख की लागत से बनेगा नया अस्पताल

Published on:

Betul News: 9 करोड़ 95 लाख की लागत से बनेगा नया अस्पताल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल जिले के चिचोली में 9 करोड़ 95 लाख की लागत से नया अस्पताल बनने जा रहा है। लंबे समय से नए अस्पताल को लेकर मांग की जा रही है। क्योंकि पुराना भवन बेहद जर्जर हो गया है। पुराने भवन में व्यवस्थाओं की भी कमी है। यहां पर 30 बिस्तरों का ही अस्पताल है, जिससे स्टाफ और मरीजों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिलती है। विधायक गंगाबाई के अथक प्रयास से अब नए अस्पताल के लिए स्वीकृति मिल गई हैं। यह भवन 9 करोड़ 95 लाख की लागत से नए अस्पताल का निर्माण होगा।

नए भवन बनाने की स्वीकृति के लिए स्टाफ ने भी आंदोलन किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए प्रशासन के द्वारा स्वीकृति मिलने पर इसको बनाने की जिम्मेदारी पुलिस आवास निगम को दी गई है।

नए भवन की स्वीकृति से अब सीएचसी के पुराने भवन से छुटकारा मिल जाएगा। यह भवन करीब 35 साल पुराना है। यह काफी जर्जर हो गया है, और इसमें पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है।

घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई ने पिछले कुछ दिनों पहले करीब 28 जून को मंत्री राजेंद्र शुक्ल को नए अस्‍पताल बनाने की मांग के चलते एक पत्र लिखा था। साथ ही उन्होंने पर्याप्त स्‍टाफ और मरीजों की व्यवस्था में कमी की पूर्ति के लिए भी कहा था। कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों पहले नए अस्पताल बनाने को लेकर प्रदर्शन और चक्काजाम भी किया था। अब जब स्वीकृति मिल गई है तो लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल जाया हैं।