skip to content

Betul News: बैतूल में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप

Published on:

Betul News: बैतूल में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बैतूल जिले के कोलगांव में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह अक्सर बीमार रहती थी। बीमारी के चलते उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल से जिला अस्पताल ले गए। लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृतिका के शव को परिजन घर ले गए। लेकिन मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच करेगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रतिभा पति नंदू वाघमाडे (35) की तबीयत खराब होने पर उसके परिवार वाले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल से जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद महिला का पति और परिजनों उसे घर ले गए। क्योंकि वह मृतिका का पीएम नहीं करवाना चाहते थे। लेकिन मृतिका के मायका पक्ष ने उसकी संदिग्ध मौत बताते हुए जांच करने के लिए मांग की है। इसके बाद पुलिस ने शव को वापस बुलाकर पीएम के लिए भेजा।

Betul News: लंबे समय से बीमार थी मृतिका

ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका और उसका पति वह लोग इंदौर में रहते हैं। नंदू इंदौर में वाहन चलाने वह अन्य काम करता है। लेकिन वह लोग कुछ दिन पहले गांव आ गए थे। महिला के दो बच्चे भी हैं। महिला अक्सर बीमार रहती थी। उसे मासिक धर्म के दौरान अधिक रक्तस्राव होने से परिजनों से अस्पताल लेकर गए।