Betul News: बैतूल। नगर के शिव मंदिर उत्सव समिति विनोबा वार्ड द्वारा आज 5 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा सुबह 7 बजे खेड़ी ताप्ती नदी से प्रारंभ होगी।
इस कांवड़ यात्रा में इस वर्ष श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है। इस बार भी करीब दो सैकड़ा कांवड़िये ताप्ती जल लेकर नगर की ओर प्रस्थान करेंगे। शिव मंदिर उत्सव समिति का यह चौथा वर्ष का आयोजन है।
- यह भी पढ़ें : Betul News: घोर कलयुग, पत्नी के साथ साली से भी करना चाहता था शादी, विरोध करने पर 7 महीने के बच्चे को सड़क पर पटक-पटक मारा
कर्बला घाट पर दोपहर भोजन और कुछ देर विश्राम के बाद यात्रा पुनः प्रारंभ होगी, जो भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन से होते हुए बस स्टैंड शनि मंदिर, बाबू चौक से होते हुए आबकारी रोड से शिव मंदिर विनोबा नगर पहुंचेगी।
नगर के शिव भक्तों द्वारा 6 अगस्त मंगलवार को दोपहर 2 बजे से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं शिव भक्तों में प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शिव मंदिर उत्सव समिति विनोबा नगर और श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर द्वारा सभी शिव भक्तों से इस भक्तिमय कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सहयोग करने की अपील की गई है।