Betul News: बैतूल। आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे की पहल पर एक महत्वपूर्ण गुगल मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग का आयोजन आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन, जिला बैतूल द्वारा किया गया, जिसमें बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, भोपाल और छिंदवाड़ा जिलों के आदिवासी समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
इस ऑनलाइन चर्चा का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी देना था। संजय धुर्वे ने बताया कि आदिवासी समुदाय के लोग अधिकतर सुदूर क्षेत्रों में निवास करते हैं, जिस कारण वे शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। बैठक में बैतूल जिला चिकित्सालय और अन्य ब्लॉकों में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा मौसमी बीमारियों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
Betul News: आदिवासी समाज के विकास के लिए गुगल मीटिंग में मिली योजनाओं की जानकारी
- यह भी पढ़ें : Krishna Janmashtami : पेड़ पर बैठकर बालकृष्ण ने खाया माखन, गोपियां अपनी चुनरी के लिए करती रही विनती
बैठक की शुरुआत बैतूल जिले के प्रसिद्ध हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश पदमाकर ने की, जिन्होंने सर्पदंश से बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्पदंश के तुरंत बाद उस स्थान पर नई ब्लेड से चीरा लगाकर कुछ दूरी पर कसकर कपड़ा बांधना चाहिए, लेकिन 45 मिनट से ज्यादा समय तक नहीं बांधना चाहिए।
इसके बाद सिंग सोनोग्राफी सेंटर के संचालक डॉ. प्रितमसिंग कुमरे ने एक्सरे और सोनोग्राफी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए गर्म पानी पीने और सर्दी-खांसी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी।
आर.के. मेमोरियल अस्पताल की संचालक डॉ. कृष्णा मौसिक ने उन महिलाओं को निशुल्क जांच के लिए प्रेरित किया जो किसी कारणवश मां नहीं बन सकी हैं। इसके बाद नोबल अस्पताल की संचालिका डॉ. भारती सरियाम ने गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने, पौष्टिक आहार और आयरन की गोलियां लेने की सलाह दी। उन्होंने नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र जाकर जांच कराने पर भी जोर दिया।
कृषि विभाग के संयुक्त संचालक जबलपुर, एस. नेताम ने किसानों को अपने उत्पादन को मंडी या कंपनियों को सीधे विक्रय करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ कृषि अधिकारी सुनील सलामे ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, जबकि सहायक संचालक कृषि विभाग बैतूल, दीपक सरियाम ने मोटे अनाज की पैदावार और उनके भंडारण संबंधी जानकारी साझा की।
इस गुगल मीटिंग में सुरजूलाल इवने उपसंचालक, सुरेन्द्र पराते सहायक संचालक बैतूल, रामकुमार उईके शाहपुर, प्रभु कुमार वटके भीमपुर, सुखलाल टेकाम भैसंदेही, सुनिल कलमें बैतूल, एस.एस. मरकाम प्रातीय सचिव, शंकरसिंह आहके अध्यक्ष, सोहनलाल धुर्वे जिला कोषाध्यक्ष, अशोक धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष आमला, दिलीप वाडीवा भैंसदेही, धनराज उईके आठनेर, मुन्नालाल धुर्वे भीमपुर, घनश्याम धुर्वे बैतूल, रामदास परते शाहपुर, ओझू धुर्वे चिचोली, कुवरलाल सलाम घोडाडोंगरी, मुन्नालाल कुमरे प्रभातपट्टन आदि समस्त पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। गुगल मीटिंग का संचालन संजय धुर्वे द्वारा किया गया, और उन्होंने समाज के विकास के लिए इस तरह की पहल को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।