Betul News: बैतूल क्षेत्र में पाथाखेड़ा चौकी में एक कांस्टेबल की सीढ़ियों से गिरने से गिरने से मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे आने के बाद हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी आम्रपाली डहात के मुताबिक कुंवरलाल वरवड़े (54 वर्ष) वह शनिवार को शाम पुलिस स्टेशन से पाथाखेड़ा पुलिस स्टेशन गए थे। वहां वह सीढ़ियां उतरते समय अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें अन्य पुलिसकर्मियों ने प्राथमिक अस्पताल ले गए। प्राथमिक अस्पताल में इलाज करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें : Betul News: शेयर मार्केट में लाखों डूबने से युवक हुआ लापता, नदी के पास मिली बाइक और मोबाइल, पुलिस कर रही जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। साथ ही बैतूल की एसडीओपी शालिनी परस्ते भी जिला अस्पताल पहुंची और उनके परिजनों से मिली। मृतक कांस्टेबल के परिजनों को तत्काल एक लाख की राशि दी गई। मृतक कांस्टेबल की पत्नी पाथाखेड़ा में शिक्षिका के रूप में पदस्थ है। उनके दो बच्चे हैं। उनका बड़ा बेटा बाहर पढ़ाई करता है। वह पाथाखेड़ा में ही रहते थे। मृतक कांस्टेबल के बेटे का इंतजार कर किया जा रहा है। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।