Betul News: बैतूल। आजाद अतिथि शिक्षक संघ, विकासखंड चिचोली के शिक्षकों ने अपने मार्च और अप्रैल 2024 के रुके हुए मानदेय के भुगतान को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकगण लंबे समय से विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब तक उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि अधिकांश शिक्षकों की मानदेय संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बावजूद, शासन द्वारा मद में आवंटन न होने का बहाना बनाकर उनका मानदेय रोका जा रहा है। ये शिक्षक अल्प मानदेय पर काम करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन समय पर भुगतान न होने से उनके सामने आर्थिक कठिनाइयां खड़ी हो गई हैं।
Betul News: अतिथि शिक्षकों को अब तक नहीं मिला मार्च-अप्रैल का मानदेय
- यह भी पढ़ें : Betul Accident : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहा वाहन बेकाबू होकर पलटा, हादसे में 10 लोग घायल
मुख्यमंत्री द्वारा पहले यह आदेश दिया गया था कि हर महीने की पहली तारीख को शिक्षकों का मानदेय दिया जाएगा, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर रक्षाबंधन से पहले उनका लंबित मानदेय नहीं मिला, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय आजाद अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सातनकर, उपाध्यक्ष स्वप्ननील जैसवाल, बिरज राज नागले, सुमित आर्य, रीतु लाड़, कंचन लाड़, कोमल मालवीय, रानी कटारे, आरती बाथरी, कांता फडकारे सहित सैकड़ों अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक महाले की अनुपस्थिति में ज्ञापन लेखापाल दलपत सिंह जगेत को सौंपा गया।