skip to content

Betul News: नाले पर अनाधिकृत कब्जे से बाधित हुई निकासी जनसुनवाई में पहुंचा मामला, अतिक्रमण हटाने की मांग

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: नाले पर अनाधिकृत कब्जे से बाधित हुई निकासी जनसुनवाई में पहुंचा मामला, अतिक्रमण हटाने की मांग

Betul News:(बैतूल)। शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की होड़ चल रही है और सरकारी अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। कृष्णापुरा टिकारी गौली मोहल्ला में अवैध रूप से अतिक्रमण कर खेती करने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों द्वारा नाले पर कब्जा करने के भी आरोप लगाए हैं।इसकी शिकायत जनसुनवाई में की गई है।

शिकायतकर्ता मोहन यादव ने बताया कि टिकारी निवासी अनावेदक कल्पना यादव ने गोली मोहल्ला के नाले पर अनाधिकृत कब्जा कर उस पर गेहूं की फसल लगा दी है। कल्पना यादव के अतिक्रमण के कारण नाले की निकासी बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि शासकीय अधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कल्पना यादव को उक्त नाला निकासी की भूमि पर किसी भी प्रकार की फसल लगाने के लिए मना किया था, इसके बावजूद अनावेदक बेखौफ होकर खेती कर रही है। शिकायतकर्ता मोहन यादव ने मांग की है कि अनावेदक कल्पना यादव के उक्त शासकीय अतिक्रमण को अलग कर जल निकासी की व्यवस्था करें, ताकि  वर्षा जल से आवेदक की फसल को नुकसान ना पहुंचे।

Leave a Comment